चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच-227 पर चंद्रसेना गांव के स्थित पुल के पास ई-रिक्शा पर सवार युवती को पिछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर कान की बाली नोचकर फरार हो गए।

बीच बचाव करने में ई-रिक्शा पलट गया। इससे उसमें सवार युवती और उसके चालक दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने चोरौत पुलिस को देने के बाद चोरौत पुलिस हरकत में आई और संदेश के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीएचसी में इलाज करा रहीं पीड़िता की पहचान मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष फुलबाबू सिंह की पुत्री प्रिया सिंह के रूप में की गई

चंद्रसेना गांव स्थित पुल के समीप हुई घटना
बैग छीनने में असमर्थ रहने पर बाली छीनी
बीच बचाव करने में पलटा ई-रिक्शा, महिला जख्मी
पीड़िता ई-रिक्शा से भिट्ठामोड़ जा रही थी। चंद्रसैना पुल के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा के एकदम करीब आकर बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन पीड़िता द्वारा बैंग पकड़ लेने के कारण बैग छोड़कर कान की बाली छीन ली। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को भेजकर संदेह के आधार पर दो लोगों को पकड़ का थाना लाया गया है। इससे पूछताछ क जा रही है।