BREAKING

सीतामढ़ी में बांस-बल्ले के पीट पीटकर विवाहिता की हत्या

बथनाहा। के ठुठराहा गांव में एक विवाहिता रीता देवी (32) की बांस के बल्ले से हत्या कर दी गई। वह अपनी ननद के साथ शौच के लिए गई थी। एक अज्ञात युवक ने उसे मारा, जिससे रीता की मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र की बखरी पंचायत के ठुठराहा गांव के निकट राजदेवी स्थान के पीछे लखनदेई नदी के नहर किनारे बुधवार की सुबह एक विवाहिता की बांस के बल्ले के पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र की बखरी पंचायत के ठुठराहा गांव के वार्ड नं 12 निवासी आनंद महतो की पत्नी रीता देवी (32) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृतका बुधवार की सुबह अपनी ननद प्रेमशीला देवी के साथ के साथ शौच के गांव के निकट राजदेवी स्थान के पीछे लखनदेई नदी के नहर के किनारे गई थी। इस दौरान एक अज्ञात युवक उसे बांस से मारने लगा।

घबराकर ननद प्रेमशीला बदहवास अवस्था मे भागी। भागते-भागते राजदेवी स्थान के आगे घर मे छिप गई और ग्रामीणों को सहयोग देने के लिए आवाज लगाने लगी। जिससे बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देखकर अपराधी भाग निकले। रीता खेत मे अचेतावस्था में मिली। इसके बाद ग्रामिणों ने जख्मी रीता को उठाकर लाये। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना 112 पुलिस को दी गयी। सूचना पर एएसआई विजय कुमार झा मौके पर पहुंचकर अनुसंधान किया। इसी बीच सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम के जांच के बाद शव गया पोस्टमार्टम के लिए: पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजना चाह रहे थे। परंतु मृतक के परिजन उच्चाधिकारी द्वारा घटना की जांच, डाग स्क्वायड की मांग करते हुए शव को ले जाने से रोक दिया।

ग्रामीणों की मांग के अनुसार पुलिस द्वारा एफएसएल एवं डाग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच कराया गया। बाद में एसडीपीओ सदर दो सह एएसपी आशीष आनंद पुलिस बलों के साथ पहुंच कर घटना स्थल की जांच की। प्रशासन द्वारा मृतका के परिजन को मुख्यमंत्री राहत योजना से तत्काल नगद राशि की आर्थिक सहायता एवं स्थानीय मुखिया चंद्रिका पासवान ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद शव को पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बुधवार को मृतका के देवर की शादी होने वाली थी घटना की चश्मदीद मृतका की ननद प्रेमशीला देवी रोते-रोते बताया कि बुधवार को होने वाली चचेरे भाई की शादी में शरीक होने के लिए आई थी। अभी 15 दिन पहले ही मृतका का पति आनंद कुमार कमाने हैदराबाद गया था। हालांकि अपने पीछे 2 पुत्र सलोक कुमार (12 वर्ष) एवं आलोक कुमार (10 वर्ष) छोड़ गई है। घटनास्थल पर मौजूद एडीशनल एसपी ने बताया कि घटनास्थल से खून से सना बांस का बल्ला, अपराधी का छुटा हुआ चप्पल, हरा गमछा, चांदी की अंगूठी, गले की मोतियों की माला भी बरामद भी किया गया है। अनुसंधान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।