Fri. Aug 29th, 2025

सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड में शिक्षकों द्वारा बायोमेट्रिक अटेंडेंस में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिक्षकों ने स्कूल न जाकर फोटोशॉप के जरिए फर्जी तस्वीरें अपलोड कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

शिक्षा विभाग ने 4 अगस्त 2025 से सभी शिक्षकों को सुबह 9:30 बजे तक स्कूल में उपस्थित होकर बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज करना अनिवार्य किया था। विभागीय पोर्टल पर अपलोड की गई दैनिक उपस्थिति की तस्वीरों की जांच में यह धोखाधड़ी पकड़ी गई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट मांगी

जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बैरगनिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी। 25 अगस्त को मिली रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि कई शिक्षक स्कूल में अनुपस्थित रहकर भी फर्जी तरीके से हाजिरी दर्ज कर रहे थे।

छात्रों की पढ़ाई होती है प्रभावित – DEO

DEO ने इस कृत्य को शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। दोषी शिक्षकों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई अन्य शिक्षकों के लिए भी सबक बनेगी।