विद्युत कंपनी पटना एवं वरीय नेपदाधिकारी के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रीगा के सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार के नेतृत्व में भगवानपुर वार्ड नंबर 2 में श्रीचन राय के पुत्र महेश राय के औद्योगिक परिसर में छापेमारी की गई जहां स्थापित स्मार्ट मीटर के आउटपुट तार से लोडनलेकर एलटी लाइन में अलग तार से टोका फंसाकर अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पकड़े गए। बिजली विभाग ने उनके उपर 5, 30, 196 का जुर्माना लगाया है।
