BREAKING

सीतामढ़ी में भिट्ठा व बाजपट्टी में आर्म्स के साथ सात शातिर बदमाश गिरफ्तार

सीतामढ़ी। जिले के भिट्ठा व बाजपट्टी थाने की पुलिस टीम ने बुधवार की रात आर्म्स के साथ 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर थाने की पुलिस टीम ने की कार्रवाई

गिरफ्तार अपराधियों में रूपेश यादव मधुबनी जिले का है रहनेवाला

अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, खोखा व पांच मोबाइल बरामद

सीतामढ़ी/सुरसंड/बाजपट्टी। जिले के भिट्ठा व बाजपट्टी थाने की पुलिस टीम ने बुधवार की रात आर्म्स के साथ 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक मधुबनी जिले का रहनेवाला है। एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने गुरुवार को भिट्ठा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भिट्ठा थाने की पुलिस ने नवाही डायवर्सन के समीप आम के बगीचा से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इनकी पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के खोरिया गांव के वार्ड नंबर 16 व 17 निवासी अजीत कुमार, अमित कुमार, रामनेवाज कुमार, विक्की यादव एवं मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी लालपट्टी वार्ड नंबर दो निवासी रूपेश यादव के रुप में की गयी है। इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल तथा एक बाइक बरामद किया गया है। वहीं, बाजपट्टी थाने की पुलिस ने बाजपट्टी हनुमान मंदिर बांध के पास छापेमारी कर दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बाजपट्टी वार्ड नंबर 11 निवासी राहुल कुमार एवं महुआइन निवासी पृथ्वी राज के रुप में की गयी है। दोनों के पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों मामलों में संबंधित थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।