मेजरगंज में विद्युत अभियंता की टीम ने छापेमारी कर छह उपभाओं के खिलाफ प्राथमिकियाँ दर्ज की हैं। आरोप है कि ये उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे और अनधिकृत तरीके

मेजरगंज। स्थानीय विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता के गठित टीम के द्वारा की गई छापेमारी में अलग- अलग गांव के छह उपभोक्ताओं व मृत उपभोक्ताओं के पुत्र के विरुद्ध बुधवार को स्थानीय थाना में अलग- अलग छह प्राथमिकीयां दर्ज की गई जिसमें अखरडीहा निवासी शेख हजरत रघुनाथपुर के सुबोध सहनी भलोहिया चौक निवासी सुखनंदन कुमार बिशंभरपुर नन्हाकार के उपभोक्ता स्व अशर्फी राय के पुत्र नीतेश कुमार, उपभोक्ता स्व दशरथ राय के पुत्र शिवजी राय तथा जवाहर राय को आरोपित किया गया। प्राथमिकी में बताया है कि इन आरोपितों के समय पर बिजली बिल चुकता नही करने के चलते पूर्व में विद्युत विच्छेद कर दिया गया था परंतु बकाया पैसा बिना चुकाए अनाधिकृत रूप से ताड़ जोड़कर बिजली की चोरी करते पाए गए

सभी आरोपितों के विरुद्ध क्रमशः (जुर्माने की राशि सहित) 17516, 23803, 21582, 16655, 17566 तथा 18090 रुपए राजस्व की क्षति बताई गई है। छापेमारी दल में अभियंता जितेंद्र कुमार के साथ मानवबल उमेश राय, रामनाथ कुमार, श्री पासवान सहित अन्य शामिल थे।