डुमरी कटसरी में बिजली बिल संग्रह अभियान जारी है। नयागांव विद्युत उप केन्द्र ने चौथे दिन 18 बकायेदार उपभोक्ताओं का लाईन डिस्कनेक्ट किया। ये उपभोक्ता एक वर्ष से अधिक समय से बिल भुगतान में लापरवाह थे और जिनका बिल पांच हजार से अधिक था।
डुमरी कटसरी। विभागीय निर्देश के आलोक में बिजली बिल संग्रह सह डिशकनेक्शन अभियान लगातार जारी है। विद्युत उप केन्द्र नयागांव द्वारा लगातार चौथे दिन बुधवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 18 बकायेदार उपभोक्ताओ के घरों का लाईन डिस्कनेक्ट किया गया। जिसमें फुलकाहां पंचायत के छह, जहांगीरपुर के चार तथा नयागांव के आठ उपभोक्ता शामिल हैं। जेई चन्द्रकांत कुमार ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से बिल भुगतान लंबित रखने वाले एवं पांच हजार से अधिक के बिल वाले उपभोक्ताओ का लाईन डिस्कनेक्ट किया जा रहा है।