BREAKING

सीतामढ़ी में 22 किलोग्राम गांजा के साथ तीन नेपाली तस्कर गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार को अलग-अलग जगहों से कुल 22 किलोग्राम गांजा के साथ तीन नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सोनबरसा। (सीतामढ़ी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार को अलग-अलग जगहों से कुल 22 किलोग्राम गांजा के साथ तीन नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के परसा थाना क्षेत्र के नोकइलवा गांव निवासी जगमोहन महतो के पुत्र अनुरोध कुमार, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर वार्ड नंबर दो निवासी लक्ष्मी पासवान के पुत्र उपेंद्र पासवान एवं नेपाल के ही महोत्तरी जिले के कांछी बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीणीया गांव वार्ड नंबर 7 निवासी राम प्रसाद महतो के पुत्र सुकेश कुमार के रुप में की गयी है।

कंपनी कमांडर सहायक सेनानायक पवन खराटे ने इसकी पुष्टि की है। बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा की बड़ी खेप लेकर तस्कर भारतीय सीमा में आने वाले हैं। नाका लगाकर चेकिंग की गयी। जिसमें इंदरवा बीओपी के जवानों ने पीलर संख्या 319 सहोरबा गांव के समीप से अलग-अलग झोला में रखा 15 किलो गांजा बरामद किया। नरकटिया बीओपी के जवानों ने पीलर संख्या 322 नरकटिया गांव गोगा नदी पुल के समीप नेपाल सखुआवा गांव की ओर से बिना नंबर के अपाचे बाइक सवार तस्कर के पास से 7 किलो गांजा बरामद किया। कुल 22 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों की गिरफ्तारी की गयी है।

वहीं, तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त की गयी है। जब्त गांजा, बाइक व गिरफ्तार तीनों तस्करों को स्थानीय थाना के हवाले किया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में मादक द्रव्य एवं मनोतेज पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *