फर्जी ढंग से पंचायत व प्रखंड शिक्षक नियोजन मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जांच के साथ-साथ कार्रवाई की गति भी तेज कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त रिपोर्ट पर निगरानी में सीतामढ़ी में एक साथ 7 शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र को फर्जी पाया है.

इस मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी ने संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन पत्र भेजा है. बताया गया है कि मेजरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अखरडीहा के शिक्षक शिवजी महतो व मध्य विद्यालय हनुमान नगर की शिक्षिका पुतुल कुमारी का इंटर तो मध्य विद्यालय रसूलपुर की शिक्षिका गीता कुमारी का मैट्रिक का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है.

इसी प्रकार पुपरी के प्राथमिक विद्यालय हिरौली की शिक्षिका तारा कुमारी का इंटर, बेलसंड के मध्य विद्यालय सुखी के शिक्षक मो. इंतखाब हसन का मैट्रिक, सोनबरसा के मध्य विद्यालय भूतही बाजार की शिक्षिका सुषमा कुमारी का मैट्रिक व मध्य विद्यालय मारपा कचोर की शिक्षिका मंजू कुमारी का मैट्रिक का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है.

Team.