सीतामढ़ी शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सार्थक पहल की जा रही है। इसके तहत जहां शहर के चिह्नित इलाके में ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है, वहीं आटो रिक्शा के संचालन पर नियंत्रण लगाने के लिए विशेष पहल की जा रही है।

डीएम रिची पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा है कि शहर के चिह्नित स्थलों पर सिग्नल लाइट लगाने के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, शहर में आटो रिक्शा के संचालन में गुणात्मक वृद्धि हुई है। इससे शहर में यातायात व्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है। इसे देखते हुए आड व इवेन नंबर सिस्टम के तहत आटो रिक्शा का संचालन करने को लेकर विमर्श किया जा रहा है। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बेहतर पहल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण कार्य के धीमी प्रगति को लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है। पुल निगम निर्माण के अभियंताओं ‘को कड़ी चेतावनी भी दी गई है। कहा कि इसके बाद भी अगर कार्य में तेजी नहीं लाया गया तो कार्यकारी एजेंसी के विरुद्ध जुर्माना लगाया जाएगा।
इनपुट : दैनिक जागरण