Sat. Aug 30th, 2025

सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलरा एनएच-22 के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गयी. जिसकी पहचान सोनबरसा निवासी मनोज कुमार गुप्ता(56 वर्ष) पिता मोहन गुप्ता के रुप में की गयी है.

नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, व्यवसायी गुप्ता बाइक पर सवार होकर सीतामढ़ी आ रहे थे. इसी क्रम में जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

खून से लथपथ व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. व्यवसायी की मौत से पत्नी अनीता गुप्ता, पुत्र विशाल गुप्ता व कुणाल गुप्ता का रो रोकर बुरा हाल है.