जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के द्वारा शनिवार को स्थानीय सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

1772 मामलों का निष्पादन, 1.80 करोड़ समझौता राशि की वसूली
सीतामढ़ी कोर्ट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के द्वारा शनिवार को स्थानीय सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें आपसी सहमति के आधार पर कुल 1772 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें कुल समझौता राशि एक करोड़ 80 लाख छह हजार 262 रुपये वसूल किया गया। निष्पादित मामलों में मनी रिकवरी वाद के 916 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें समझौता राशि एक करोड़ 49 लाख 31 हजार 209 रूपये वसूल किया गया।

वहीं, बीएसएनएल के 28 मामलों का भी निष्पादन हुआ। जिसमें समझौता राशि 25 हजार 974 रुपये वसूल हुआ। आपराधिक सुलहनीय वाद के 227 मामलों का निष्पादन हुआ। एनआइ एक्ट 138 के दो मामला, क्लेम वाद के पांच मामलों के निष्पादन में 29 लाख पांच हजार रुपये वसूल किये गये। बाल श्रम के दो मामलों के निष्पादन में 40 हजार रुपये, विद्युत वाद के पांच मामलों के निष्पादन में 38 हजार रुपये, वन विभाग के दो मामलों के निष्पादन में 15 हजार 100 रुपये के अलावा माप-तौल व अन्य वादों के 584 वादों के निष्पादन में छह हजार समझौता राशि वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रभारी अध्यक्ष सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(प्रथम) राजीव कुमार एवं सचिव संजना गांधी के द्वारा कुल 13 बेंचों का गठन किया था।
गठित बेंचों में न्यायिक सदस्य के रूप में एडीजे-15 कृष्ण कुमार चौधरी, एडीजे छह अशोक कुमार मांझी, एडीजे नवम अजहर आलम, सब जज प्रथम रौशन कुमार, एसडीजेएम सदर ईश्वर चंद्र अकेला, एसडीजेएम पुपरी विक्रम कुमार, मुंसिफ बेलसंड सोनू सौरभ, मुंसिफ पुपरी अनूप कुमार मिश्रा, न्यायिक पदाधिकारी कुमारी निवेदिता, न्यायिक पदाधिकारी अभिषेक कुमार, मानस सोनेवाले व पवन कुमार मौजूद रहेंगे. वहीं, पैनल अधिवक्ताओं में शंभू कुमार ठाकुर, मनोज कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, पंकज झा, सतीश कुमार, अंजनी कुमार, रागिनी कुमारी, पवन कुमार, विजय कुमार गुप्ता, सरोज कुमार एवं जफर नजीब खान मौजूद रहे।