बिहार में सड़क निर्माण की गुणवता में कमी और अनियमितता पाए जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग ने संबंधित प्रमंडल के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई की है. मामला ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल औरंगाबाद, दाउद नगर और मोहनिया के अंतर्गत विभिन्न पथों (निर्माणाधीन / अनुरक्षण) के निर्माण में अनियमितता से संबंधित है.

ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विभिन्न सड़क के निर्माणाधीन कार्यों की राज्य गुणवता समन्वय, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दिसंबर माह में जांच की गई थी. जांच में कई तरह की अनियमितताएं सामने आयी है. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है.

पंकज कुमार पाल ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण एवं उसका अनुरक्षण का कार्य किया जाता है. सड़कों का निर्माण कार्य ससमय और गुणवतापूर्ण तरीके से हो. इसके लिए उड़नदस्ता, स्टेट क्वालिटी मॉनिटर और नेशनल क्वालिटी मॉनिटर से जांच कराई जा रही है. विभागीय पदाधिकारी द्वारा भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों की जांच में अनियमितता पाए जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग औरंगाबाद, दाउद नगर और मोहनिया कार्य प्रमंडल के संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. औरंगाबाद कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई, तीन सहायक अभियंता और तीन कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है.

वहीं दाउद नगर कार्य प्रमंडल के दो कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है. मोहनिया कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है, जबकि 3 कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है. वहीं नवनियुक्त 4 सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया है. गुणवतापूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 8 संवेदकों को पथों में पायी यी अनियमितता के कारण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा उनके निबंधन को काली सूची में डाला गया है.

जबकि एकरारनामा करने के बाद कार्य प्रारंभ या समानुपातिक कार्य नहीं करने वाले संवेदकों को चिन्हित कर 246 योजनाओं में डिबार किया गया है. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग, सचिव ने कहा है कि भविष्य में राज्य के सभी जिलों में अभियान चलाकर कार्य में लापरवाही एवं सरकारी नियम का उल्लंघन करने वाले अभियंता तथा संवेदक के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

INPUT : PRABHAT KHABAR