bus

बिहार परिवहन विभाग राज्य में 121 नये बसों का परिचालन करने जा रहा है. परिवहन विभाग के मुताबिक राज्य में पहले से निर्धारित अंतर क्षेत्रीय मार्गों के अलावा यह ऐसे मार्ग होंगे, जहां लोगों को बस की सुविधा अगले एक माह में मिलने लगेगी. परिवहन विभाग ने नए बस रूट के लिए पहले 80 और फिर 41 रूटों की अधिसूचना जारी की है.

परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में पटना, बक्सर, बिहारशरीफ, मसौढ़ी, आरा, सासाराम, समस्तीपुर, मधुबनी, गया, भभुआ, मसौढ़ी से कुनौली, अंधरामठ, सिमरी बख्तियारपुर, चंदौना, गौरीचक, जंदाहा, लौकही, नवगढ़, अतरी, मीना, खजूरा बाजार, मुंडेश्वरी जैसी जगहों तक के मार्ग शामिल हैं.

इसके अलावा पटना के गांधी मैदान से बख्तियारपुर, नौबतपुर, पालीगंज, बिहटा जाने और बैरिया के नये पाटलिपुत्र बस स्टैंड से मीठापुर बस पड़ाव तक का रूट भी अधिसूचित किया गया है.बसों के परिचालन के अलावा लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकें.

इसके लिए राज्य में 110 बस स्टॉप बनाने का निर्णय लिया गया है. नए बस स्टॉप के निर्माण से लोगों को बस पकड़ने में सुविधा होगी उन्हें सड़क पर खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. राज्य सरकार के दिशा – निर्देश पर परिवहन विभाग ने सभी जिलों से स्टॉप बनाने के लिए जगह चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी है.

जहां से अधिक से अधिक लोगों को बसों के परिचालन में सुविधा हो सकें.बसों का परिचालन होने से ग्रामीण इलाकों में बस का परिचालन बढ़ जाएगा. ऐसे में लाजमी है कि बसों में सवारियां बढ़ जायेगी और बस स्टॉप नहीं होने से राज्य में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेगी. लोग कहीं भी बस को रोक कर बैठना चाहेंगे और बस चालक को भी हर जगह सवारी को बिठाने के लिए रोकना पड़ेगा, लेकिन स्टाप बनने के बाद लोग बस का इंतजार एक स्टाप पर करेंगे और दुर्घटना भी नहीं होगी.

INPUT : PRABHAT KHABAR