बिहार के प्रशासनिक के गलियारे से इस वक्त की एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शाम 2 आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने के बाद सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। साथ ही साथ डीएसपी स्तर के 5 अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है।

इससे जुड़ी अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। पूर्णिया के एसपी रहे दयाशंकर को आज शाम सस्पेंड किया गया था उनकी जगह अब आमिर जावेद को पूर्णिया का नया एसपी बनाया गया है। आमिर जावेद 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल रेल पुलिस अधीक्षक के जमालपुर के पद पर तैनात थे। उनकी जगह अब संजय भारती रेल पुलिस अधीक्षक के जमालपुर का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।

सरकार ने 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी एमआर नायक को मगध क्षेत्र का नया आईजी बनाया है। इसके अलावे 1998 बैच की आईपीएस अधिकारी केएस अनुपम को विशेष सचिव गृह विभाग के पद पर तैनात किया गया है। वे 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास वैभव की जगह लेंगी। विकास वैभव को सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक सह समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा पटना के पद पर तैनात किया है।

गया आईजी के पद पर तैनात विनय कुमार को पुलिस महानिरीक्षक हेड क्वार्टर पटना के पद पर तैनात किया गया है। उनके पास पुलिस महानिरीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का अतिरिक्त प्रभार भी होगा। 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को पुलिस महा निरीक्षक के तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु पटना के पद पर तैनात किया गया है। उनके पास पुलिस महानिरीक्षक आधुनिकीकरण का भी अतिरिक्त प्रभार होगा।

INPUT : FIRST BIHAR