बिहार से बांद्रा जा रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी से 6 बच्चियों को बरामद किया गया। जांच के दौरान आरपीएफ और जीआरपी ने देखा कि इनके साथ कोई महिला नहीं है सिर्फ दो पुरुष ही है। तब मानव तस्करी के शक के आधर पर दोनों लोगों को हिरासत में लिया गया जब पूछताछ की गयी तब पता चला कि इन बच्चियों को वह सूरत के एक मदरसे में पढ़ने के लिए ले जा रहे है।

बच्चियों की उम्र 8 से 10 साल के बीच है। बच्चियों को अपने साथ ले जा रहे दोनों व्यक्तियों ने अपनी पहचान बतायी है। उनमें से एक मो. अकबर है और दूसरा मो. सरताज। दोनों समस्तीपुर के बराही थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इन बच्चियों में एक बच्ची खुद सरताज की सगी बेटी है। बच्चियों को चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया गया है। वही दोनों संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

जीआरपी इंस्पेक्टर अनूप वर्मा ने जब बच्चियों से पूछताछ की तब बच्चियों ने बताया कि उनके गांव में मदरसा बंद हो गया है। जिसके चलते मां-बाप ने पढ़ने के लिए सूरत भेजा है। एक बच्ची के अभिभावक से जब बात की गयी तब पता चला की अपनी सहमति पर वे बच्ची को सूरत पढ़ने के लिए भेजा है। फिलहाल उनके माता-पिता को बुलाया गया है उनके बाराबंकी आने के बाद बच्चियों को सुपुर्द किया जाएगा।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.