Site icon SITAMARHI LIVE

बिहार से गुजरनेवाली 22 ट्रेनें रद्द, उग्र प्रदर्शन के बाद रेलवे ने लिया फैसला, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर जगह-जगह पर विरोध हो रहा है. कई जगहों पर रेल रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है, तो कुछ जगहों पर ट्रेनों को आग के हवाले भी कर दिया गया है. इसको लेकर फिलहाल रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कुछ ट्रेनों को रास्ते में ही टर्मिनेट कर दिया गया है.

रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार छात्रों के आन्दोलन को देखते हुए रेलवे ने 22 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों की सूची जारी की है जिसे कैंसिल किया गया है. वैसे आधा दर्जन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेंट भी किया गया है. रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. ट्रेन रद्द होने से न केवल वो तय यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, बल्कि बीच रास्ते में टर्मिनेट होने से उनकी यात्रा भी अधूरी रह जा रही है.

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें

Input : Prabhat Khabar.

Exit mobile version