बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 26 साल पहले अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की थी। जनता दल से अलग होते हुए लालू ने जब आरजेडी की बुनियाद डाली थी तो उस वक्त उनके सामने बड़ी राजनीतिक चुनौती थी। लेकिन पिछले 26 सालों में राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार की राजनीति से लेकर केंद्रीय राजनीति तक अपना दखल बनाए रखा। इस दौरान पार्टी कई बार बेहद कमजोर भी नजर आई और संघर्ष के साथ उसमें उभार भी देखने को मिला। आज राष्ट्रीय जनता दल का 26वां स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव जेल में तो नहीं है लेकिन फिलहाल अस्पताल में होने की वजह से नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी है।

कंधा फैक्चर होने के कारण लालू यादव फिलहाल पटना के पारस अस्पताल में एडमिट है और उनका इलाज चल रहा है। परिवार के बाकी लोग भी लालू यादव की तीमारदारी में लगे हुए हैं। ऐसे में स्थापना दिवस समारोह का जश्न थोड़ा फीका हो गया है, हालांकि पार्टी की तरफ से जिला मुख्यालय स्तर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह में निर्देश दिया है कि आज स्थापना दिवस समारोह को सदस्यता अभियान के तौर पर जिला मुख्यालयों में मनाया जाए। जिला मुख्यालय स्तर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें पार्टी के सभी प्रभारी, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों के साथ मौजूद रहेंगे।

इधर पटना के पारस अस्पताल में एडमिट लालू यादव को देखने के लिए लगातार दूसरे दलों के नेता सोमवार की देर रात तक पहुंचते रहे। जीतन राम मांझी से लेकर चिराग पासवान तक ने लालू की तबीयत का हाल जाना। तेजस्वी यादव खुद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ पारस अस्पताल में बैठे रहे, उनके साथ तेज प्रताप यादव, लालू यादव के करीबी भोला यादव और उदय नारायण चौधरी के साथ-साथ दूसरे नेता भी अस्पताल में ही नजर आए।