गया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां कच्ची दीवार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना नीमचक बथानी के महादेव बीघा की है।
बताया जाता है कि जब बच्चे सड़क के किनारे खेल रहे थे तभी अचानक कच्ची दीवार गिर गयी और उसमें दबने से तीन की मौत हो गयी। जिसमें दो बच्चे भी शामिल है। वही तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने पूरी घटना की जानकारी ली वही जिलाधिकारी ने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.