पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक फ्लैट में छापेमारी की तो वहां से नोटों की इतनी गड्डियां मिली कि उसे देखकर पुलिस भी दंग रह गयी। इतने सारे कैश को गिनने के लिए मौके पर नोटों को गिनने वाली मशीन को लाया गया। जिसके बाद नोटों की गिनती शुरू हुई। कुल 4 करोड़ 30 लाख रुपये पुलिस ने एक फ्लैट से बरामद किया।
डीसीपी गजानन राजमाने ने इस बात की जानकारी दी है। शिवकुमार दिवाीवाल, विलासभाई पच्चीकर और नेहल बडालिया ये तीनों हवाला से जुड़े कारोबारी हैं जिन्हें पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। फिलहाल तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इतनी बड़ी रकम इन लोगों के पास कहां से आई इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है जहां पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची गयी। नागपुर पुलिस ने फ्लैट से 4 करोड़ 30 लाख रुपये कैश बरामद किया। वही 3 हवाला कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया।
Input : 1St bihar