सीतामढ़ी में इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन ही 9 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। जिले में कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। परीक्षा के दौरान लेट से पहुँचे छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया। कई छात्र दुःखी होकर लौट गये।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पहली पाली में कुल 6030 छात्रों में 5942 छात्र उपस्थित थे। 88 अनुपस्थित और एक परीक्षार्थी मुरादपुर मध्य विद्यालय का निष्काषित हुआ है जबकि दूसरी पाली में कुल 19903 छात्रों में 19605 छात्र उपस्थित थे। इसमें 298 छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 8 परीक्षार्थी निष्काषित हुए है।

इनमें 03 परीक्षार्थी बेलसंड मध्य विद्यालय भोरहा, 03 परीक्षार्थी हितनारायन उच्च विद्यालय चंदौली और 2 छात्र चकमहिला मध्य विद्यालय का परीक्षार्थी शामिल है। सभी 9 को कदाचार के आरोप में निलंबित किया गया है।

जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन हेतु कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न को लेकर कमला गर्ल हाई स्कूल डूमरा, मुरादपुर मध्य विद्यालय में औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने परीक्षा के विधि-व्यवस्था को लेकर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व कदाचार परीक्षा संपन्न कराने हेतु मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है।

वहीं, सभी परीक्षा केन्दों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। पुलिस विभाग का साइबर सेल एवं जिला प्रशासन का आईटी एवं पीआरडी सेल के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Team.