सीतामढ़ी जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 9 बदमाशों को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। समाहरणालय स्थित एसपी के कार्यालय कक्ष में एसपी हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि हत्या की योजना बना रहे 7 बदमाशों को सुप्पी थानाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद ने थाना क्षेत्र के बसंत गांव के बसवारी से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इकट्ठा होकर हत्या और अपराध की योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया जबकि अन्य बदमाश पुलिस को देख कर भाग गए. दूसरी ओर रुन्नीसैदपुर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। इनमें से कई बदमाश पहले भी जेल जा चुके है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राजू कुमार, बसंत कुमार, प्रशांत कुमार, सुंदरम आनंद, विकास यादव, शत्रुघ्न मंडल, प्रभात कुमार और अविनाश कुमार के रूप में की गई। एसपी ने कहा कि बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल और चाकू भी बरामद किया हैं।

Team.