मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब शराबबदी कानून लागू किया था तब कहा था कि उन्होंने महिलाओं के डिमांड पर बिहार में इस कानून को लागू किया है. लेकिन हाल के दिनों में बिहार में कई महिलाएं शराब तस्करी में पकड़ी जा रही है. जिसके कारण अब फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. एक बार फिर छपरा के एकमा में 70 साल की वृद्ध महिला को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला शराब की डिलीवरी करने जा रही थी, तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली और 3 लीटर शराब के साथ उसको गिरफ्तार कर लिया.

एकमा थाना क्षेत्र के एकमा निवासी देवांशी देवी को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने ले गई. जहां पुलिस की गाड़ी में अचानक महिला की तबीयत खराब हो गई. महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज चल रहा है. देवांशी देवी के पास सिर्फ 3 लीटर शराब बरामद हुआ है. महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. आरोपी महिला देवांशी देवी ने इन आरोपों को गलत बताया है.

महिला ने पुलिस पर ही साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.तीन लीटर शराब के साथ गिरफ्तार महिला को भेजा जा रहा है जेलएकमा थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महिला द्वारा शराब की डिलीवरी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने महिला को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उसके पास से 3 लीटर शराब बरामद हुई. पुलिस गिरफ्तार महिला को थाने जा रही थी कि तभी गाड़ी में महिला की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया और वह खतरे से बाहर है. महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बरहाल महिलाओं के शराब के धंधे में शामिल होने के बढ़ते मामले अब शराबबंदी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.