इस वक्त की एक बड़ी खबर सीतामढ़ी के बथनाहा से है जहाँ सीतामढ़ी – सुरसंड पथ के पंथपाकड़ मोड़ के समीप एक निजी ट्रांसपोर्ट बस ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में देवर-भाभी समेत तीन लोग घायल हुए जिसमे से महिला की मौत हो गई।

मृतका की पहचान स्थानीय खैरवी गांव निवासी अच्छेलाल सिंह की पत्नी बिंदु देवी के रूप में हुई है। घायल प्रेमलाल स्थानीय इनरवा चौक का ही रहने वाला है जिसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी से सुरसंड की ओर आ रही थी। इस दौरान सड़क पार कर रहे दोनों उसकी चपेट में आ गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतकों के स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।

इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। वही स्वजनों को रो रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बस को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Team.