Site icon SITAMARHI LIVE

बहू की हत्या का ससुरालवालों पर आरोप : सीतामढ़ी में मायकेवाले बोले-पहुंचे तो शव जला रहे थे, करंट लगने से मौत की वजह बताई

सीतामढ़ी के सुरसंड में गुरुवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को आनन-फानन में जलाने की कोशिश की जा रही थी। वो लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना पर सुरसंड थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, महिला के भाई ने ससुराल वालों पर फांसी देकर मारने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान दसई ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर के 28 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि बाजपट्टी के रहने वाले कपल ठाकुर ने अपनी बेटी गुड़िया की शादी 10 साल पहले रधाउर गांव निवासी दसई ठाकुर के बेटे संजय से हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी। उसके भाई विक्रम ठाकुर ने बताया कि उसकी बहन को पिछले कई साल से संतान नहीं होने को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था।

इतना ही नहीं उसके बहनोई द्वारा कई बार दूसरी शादी करने की धमकी दी गई है जिसे लेकर वह काफी चिंतित रहती थी और उसके ससुराल वाले हमेशा संतान नहीं होने कारण प्रताड़ित करते थे। इसी दौरान गुरुवार की शाम करीब चार बजे ससुराल वालों ने सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गई है।

पूछा गया की कैसे तो बताया कि मोटर चलाने के लिए गई थी, इसी दौरान करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। महिला के मायके वाले पहुंचे तब उसके शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया रहा था। इसी दौरान शव देखने के लिए धक्का मुक्की भी हो गई।

भाई ने बताया कि उसकी बहन के गले में गहरा निशान है। विक्रम ने अपनी बहन की मौत का जिम्मेदार उसके ससुराल वालों को ठहराया है और कहा कि उसकी फांसी देकर हत्या की गई है। जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

सूचना पर सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

INPUT : BHASKAR

Exit mobile version