Block Ads on Phone: फोन इस्तेमाल करते समय कुछ चीज़ों से बहुत दिक्कत होती है. पहला तो ये कि अगर फोन में ठीक से इंटरनेट न आ रहा हो, दूसरा ये जब किसी काम के बीच में बार-बार विज्ञापन आने लगे.

विज्ञापन देखना कोई पसंद नहीं करता. खासतौर पर तब जब आप कोई ज़रूरी काम कर रहे हों. एंड्रॉयड फोन पर बार-बार ऐड आने से यूजर्स को गुस्सा तो आता है, परंतु उन्हें ये मालूम नहीं होता कि इस विज्ञापनों को बंद भी किया जा सकता है. जी हां, इन ऐड को हमेशा के लिए ब्लॉक किया जा सकता है.

दरअसल, सभी विज्ञापन हमारे द्वारा सर्च इंजन पर खोजी गई चीजों पर आधारित होते हैं. गूगल हमारे सर्च करने के नेचर को देखते हुए उससे जुड़े ऐड दिखाता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप फोन पर किसी फिटनेस ट्रेनर को सर्च कर रहे हैं तो थोड़ी ही देर बाद आप देखेंगे कि आपको इससे जुड़ी या डायट को लेकर ऐड दिखने लगेगी. लेकिन अच्छी बात ये है कि फोन में एक ऐसी सेटिंग भी मिलती है, जिससे फोन पर भी विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे.

स्टेप बाय स्टेप गाइड

•इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की Settings में जाना होगा, और इसके बाद आपको गूगल पर टैप करना होगा.
•फिर Manage your google account पर जाना होगा.
•फिर जैसे ही आप इसपर टैप करेंगे तो आपको Data & Privacy का ऑप्शन मिलेगा.
•इसके बाद जब आप इसको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल डाउन करेंगे तो मिलेगा ‘Personalized Ads’. इसके नीचे आप देख सकेंगे कि आपकी कौन-कौन सी एक्टिविटी ट्रैक होती है, जिससे कि आपको ऐड दिखाई देने लगती है.
•Personalized Ads के नीचे आपको ‘My Ad Center’ ऑप्शन मिलेगा. जैसे ही इसपर आप टैप करेंगे तो आपके सामने Personalized Ads का टॉगल आ जाएगा, जिसे आपको OFF कर देना होगा.
•अब Settings में जाकर गूगल पर टैप करना होगा. फिर Delete Advertising ID पर टैप करके इसे डिलीट कर देना है. इसके बाद आपको फोन पर किसी भी तरह की कोई ऐड नहीं दिखाई देगी.

INPUT : NEWS 18