भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की राष्ट्रपति भवन से विदाई हो चुकी है। अपना शेष जीवन लुटियन के दिल्ली में एक पूरी तरह से सुसज्जित बंगले में बिताएंगे। राष्‍ट्रपति के पद से रिटायर्ड होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति के परिलब्धियां और पेंशन अधिनियम, 1951 के अनुसार, पेंशन, फ्री इलाज, हाई क्‍लास की सुविधाएं आदि दी जाएंगी।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी 2.5 लाख रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगा। गौरतलब है कि रिटायर्ड राम नाथ कोविंद एक निजी सचिव, एक अतिरिक्त निजी सचिव, एक निजी सहायक और दो चपरासी सहित एक सचिवीय कर्मचारी के रूप में भी हकदार हैं, इसलिए इन्‍हें सालाना 1 लाख रुपए तक का कार्यालय खर्च भी मिलेगा। सेवानिवृत्त राष्ट्रपति भी मुफ्त चिकित्सा लाभ और उपचार के लिए हकदार हैं। वह भारत में कहीं भी – हवाई, रेल या स्टीमर द्वारा उच्चतम श्रेणी की यात्रा भी कर सकते हैं।

भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति को रिटायमेंट के बाद कौन-कौन सी मिलती है सुविधाएं
1951 के अधिनियम के अनुसार, एक सेवानिवृत्त राष्ट्रपति, अपने शेष जीवन के लिए, एक शानदार बंगले का भी उपयोग कर सकते है। उन्‍हें किराए का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी, वह दो टेलीफोन (एक इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए), एक मोबाइल फोन और एक कार के हकदार होंगे। कानून में यह भी कहा गया है कि सेवानिवृत्त राष्ट्रपति का पति या पत्नी अपने जीवन के बाकी हिस्सों के लिए चिकित्सा लाभ और उपचार के अलावा एक सेवानिवृत्त राष्ट्रपति को मिलने वाले 50 प्रतिशत की दर से पारिवारिक पेंशन पाने का हकदार हैं।

नए घर पर पहुंचे पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद
दिल्‍ली के जनपथ रोड पर स्थित अपने नए आवास पर पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे। वहां पर एक सम्‍मेलन के दौरान भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वालीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी गईं। वहां उनकी अगवानी केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और वीके सिंह ने की। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर इसकी जानकारी भी शेयर की है।

बता दें कि इस मकान पर तीन दशक से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अपने परिवार के साथ रह रहे थे