सीतामढ़ी के प्रसिद्ध डॉक्टर एम ठाकुर के पुत्र डॉ. मयंक ठाकुर पर गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगा है. पीड़ित के परिजनों ने अस्पताल में लगभग तीन घण्टे तक जमकर हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व रीगा थाना क्षेत्र के भोरहा निवासी मो. मोस्तकिम्म अंसारी ने अपनी पत्नी हसिना खातून की तबियत बिगड़ने पर सीतामढ़ी शहर स्थित डॉ. मयंक ठाकुर के यहां इलाज कराने गए जहाँ डॉ. मयंक ठाकुर के द्वारा कहा गया कि महिला के पेट में पत्थर है जिनका ऑपरेशन करना होगा.

आरोप है कि डॉ. मयंक ठाकुर के द्वारा ऑपरेशन कर पत्थर के जगह मांस निकाला गया. उस दौरान लगे टाके में मरीज को डॉक्टर के द्वारा रिलीज कर दिया गया. इसके कुछ दिनों बाद मरीज को पेट में दर्द हुआ तो परिजनों ने पटना के महावीर कैंसर संस्थान में दिखया. डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि गलत ऑपरेशन किया गया है.

सोमवार को दिन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस मामले में पीड़िता के पति ने मेहसौल ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इन आरोपों पर चिकित्सक द्वारा मीडिया को बताया गया कि सभी आरोप गलत है.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.