भारतीय रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं में युवाओं की नियुक्ति को लेकर नई योजना ला दी है. इस योजना के तहत जवान अब अग्निवीर के नाम से जाने जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने तीनों सेना में भर्ती के लिए नई योजना की घोषणा की है. नई योजना अग्निपथ योजना के नाम से जानी जाएगी. 4 साल के लिए सेना के तीनों अंगों में युवाओं की भर्ती की जाएगी. हर साल 10वीं और 12वीं पास सारे 17.5 साल से 21 साल के 46 हजार युवाओं की भर्ती होगी जो अग्निवीर नाम से जाने जाएंगे.

इस योजना के मद्देनजर दानापुर कैंट के बिहार झारखंड हेड क्वार्टर में ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस योजना में 4 सालों के लिए युवाओं को चुना जाएगा और 90 दिनों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसमें 46 हजार युवाओं की सलाना नियुक्ति होगी.

4 साल बाद योग्यता के आधार पर 25% तक अग्निवीरों को सेना में लंबी अवधि के लिए रखा जाएगा. उनको 48 लाख बीमा कवर भी मिलेगा और सेवा के दौरान मृत्यु होने पर अतिरिक्त 44 लाख की राशि भी परिवार को मिलेगी. इसके साथ ही सेवा निधि की रकम भी परिवार को मिलेगी.

आपको बता दें कि इन अग्निवीरों को 4 सालों के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. जिसमें पहले साल 30 हजार उन्हें वेतन दिया जाएगा लेकिन उनके हाथ में 21 हजार रुपए आएंगे जबकि सेवा निधि में  9 हजार जमा होंगे और इतनी ही राशि यानी 9 हजार सरकारी योगदान भी उन्हें मिलेगा.

दूसरे साल 35 हजार उनका मासिक वेतन होगा जबकि हाथ में 23100 रुपए आएंगे सेवा निधि में 9900 जमा होंगे जबकि इतनी ही राशि सरकारी योगदान उनके खाते में आएगी. तीसरे साल उनकी मासिक राशि 36500 होगी जबकि हाथ में 25580 आएंगे 10950 सेवा निधि में जमा हो जाएगी और चौथे साल उनकी मासिक राशि 40000 होगी जो हाथ में 28000 आएंगे 12000 सेवा निधि में जमा होंगे. इतनी ही राशि सरकारी योगदान भी उन्हें मिलेंगे.

4 साल की सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों को 10.4 लाख रुपए की सेवा निधि और उस पर ब्याज मिलाकर कुल 11.71 लाख मिलेंगे. इस पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा. आपको बता दें कि मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में योजना को मंजूरी दी गई.

विशेष रेजीमेंट की जगह राष्ट्रीय स्तर पर भर्ती की जाएगी. अग्निवीरों का प्रशिक्षण 10 हफ्ते से 6 महीने तक का होगा. 4 साल बाद योग्यता के आधार पर 25% तक अग्निवीरों को सेना में लंबी अवधि के लिए रखा जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस योजना के बारे में कहा कि हम अग्निपथ नामक एक योजना ला रहे हैं जो हमारी सेनाओं में बदलाव कर उन्हें पूरी तरीके से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी.

Input : News 18