सीतामढ़ी | आत्म प्रकाश योग केंद्र और भूमिजा, द आर्ट्स एंड कल्चर फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षक दिवस पर ‘सीतामढ़ी मैराथन’ आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष के मैराथन का उद्देश्य न केवल सामुदायिक स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना बल्कि हमारे समाज के महान शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता भी प्रकट करना है।
संस्था ने मैराथन की शुरुआत और इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि 490 ई० पूर्व यूनान के एथेंस शहर से 26 मील दूर मैराथन के मैदान में यूनानी और फारसी के बीच युद्ध हुआ जिसमे यूनानियों की जीत हुई। जीत की खबर देने के लिए फिडीपीडेस नाम का यूनानी सैनिक युद्ध क्षेत्र से 26 मील तक बिना रुके दौड़ते हुए एथेंस पंहुचा था।
कार्यक्रम का उद्देश्य, दौड़ श्रेणियों, पंजीकरण प्रक्रिया, रोडमैप और प्रतिभागियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि दौड़ की कुल तीन श्रेणिया होगी जिसमे रन/वाक: 2किमी/ 5किमी/ 10किमी, हाफ मैंराथन (21.0975) और फूल मैराथन (42.195) होगी। पंजीयन की प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगी।
ऑफलाइन के लिए सीतामढ़ी स्थित चकमहिला-पासवान चौक के पास द स्पेस भूमिजा के ऑफिस या पोस्टर पर लगे क्यू आर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन और ऑनलाइन के लिए द स्पेस और भूमिजा के सोशल मीडिया साईट से कर सकते है। रोडमैप के बारे में बताते हुए कहा कि बाजितपुर वैदेही चौक से पमरा तक होगी।
इनाम की राशि प्रथम तीन प्रथिभागियों में एक लाख तक की होगी। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मैडल, सर्टिफिकेट और टी-शर्ट दिया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आत्म प्रकाश योग केद्र के निदेशक सीए शशिभूषण कुमार (योग गुरु), भूमिजा के सचिव नीतीश प्रियदर्शी, प्रोग्राम डायरेक्टर शिव शंकर कुमार एवं भूमिजा के कलाकार प्रकृति सुगंध, सज्जाद (प्रिंस), जयराम, विक्रम यादव, गौरव कुमार, कुणाल उपस्थित थे।
Team.