सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आता रहता है जिसे देख हम सब हैरान रह जाते है. एक ऐसा ही वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे देख महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष, आनंद महिंद्रा ने उस पर अपने कमेंट किया साथ ही इस पोस्ट को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले टिट्वर)पर शेयर भी किया.
सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा काफी एक्टिव रहते. अक्सर वो ऐसे वीडियोज पोस्ट करते रहते है. इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया जिसे देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे . वायरल हो रहे वीडियो में में एक बंदे ने ट्रैक्टर के साथ एक अनोखा एक्सपेरीमेंट किया है. लेकिन इसमें ऐसा क्या था जिसे देख आनंद महिंद्रा ने इस शख्स से सवाल कर लिया.
वीडियो में आप देख सकते है एक शख्स लाल रंग का ट्रैक्टर चला रहा है. इसको देख हैरानी तब होती है जब आपकी नजर इसके ड्राइवर पर जाती है. इस आदमी ने कुछ ऐसा जुगाड़ किया जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. इस शख्स ने जुगाड़ करते हुए ट्रैक्टर की सीट और उसके हैंडल को करीब 6-7 फीट ऊपर कर दिया और वहां पर बैठकर ट्रैक्टर को चला रहा है. ट्रैक्टर को बड़े ही मजे के साथ ड्राइव कर रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है, ‘मजेदार लेकिन मेरा सिर्फ एक ही सवाल है, क्यों?’ जैसे ही उन्होंने ये सवाल किया लोगों के इस पर व्यूज़ और कमेंट आने शुरू हो गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पहले टिट्वर) पर anand mahindra ने खुद पोस्ट किया है.
इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. साथ ही इस पर अपने रिएक्शन भी दिए है . वायरल हो रहे वीडियो पर एक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है यूजर ने लिखा- इसका जवाब सिर्फ Mr. Bean दे सकते हैं.
दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा – वो आगे का ट्रैफिक देखना चाहता है. वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- एक नारियल का किसान होने की वजह से उसके पास ट्रैक्टर यूज करने का कोई दूसरा तरीका नहीं होगा. एक और यूजर ने लिखा- सर आप जितना सोचते हो, इस देश के अंदर लोग उससे ज़्यादा फोकट है.