Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में नगर निकाय के चुनाव की घोषणा, जानिए कब कहां डाले जाएंगे वोट

बिहार में नगर निकाय चुनाव का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय के चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी जिले के जनकपुर रोड नगर परिषद, बैरगनिया नगर परिषद और बेलसंड नगर पंचायत में 10 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि सीतामढ़ी नगर निगम में 20 अक्टूबर को मतदान होगा।

आपको बताते चलें कि सीतामढ़ी नगर निगम में मेयर एवं डिप्टी मेयर पद सामान्य कैटेगरी में अन्य के लिए अनारक्षित किया गया है। मतलब किसी भी कैटेगरी के महिला एवं पुरुष उम्मीदवार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि बिहार में लंबे समय से नगर निकाय के चुनाव का इंतजार हो रहा था। हालांकि चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जब त्योहारों का समय होगा। एक महीने की अवधि में प्रचार-प्रसार करने के लिए उम्मीदवार अभी से ही लग गए हैं।

Team.

Exit mobile version