सीतामढ़ी जिले के बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड दो में जमीन विवाद में सेना के जवान की हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार हमले में जवान बंगाली ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया।

वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बंगाली ठाकुर सेना में नाई का काम करता था । वह छुट्टी में घर आया था । बड़ा पुत्र रूपेश ठाकुर ने एसकेएमसीएच में अहियापुर थाना पुलिस को बताया कि चाचा राजेश्वर ठाकुर से पहले से जमीन विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह छोटा भाई जो मूकबधिर है, उसको चाचा राजेश्वर ठाकुर व चचेरा भाई अविनाश ठाकुर मारपीट कर रहे थे।

उसे बचाने के लिए पिता पहुंचे, जिसे दोनों ने मिलकर पकड़ लिया। साथ ही चाची हिरिया देवी ने सिर पर पीछे से ईंट से मारा। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया । हल्ला होने पर हमलोग पहुंचे। गांव वालों के सहयोग से उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान जख्मी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अहियापुर थाना से फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बंगाली ठाकुर नौकरी से अवकाश पर घर आया था। उसने चार दिन पहले एक बोलेरो गाड़ी खरीदी थी।

पड़ोसियों ने बताया कि गाड़ी और जमीन को लेकर घरेलू विवाद चल रहा था। सुबह में बंगाली के छोटे पुत्र से उसके चाचाओं के साथ झगड़ा हो रहा था । इसी दौरान बचाव को लेकर बंगाली ठाकुर गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटे पुत्र को बचाने के दौरान किसी के धक्के से वह नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट आयी । वह बेहोश हो गया था। गंभीर स्थिति में उसे अनुमंडल अस्पताल से रेफर किया गया था। उधर, मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Team.