देश में इन दिनों सायबर ठग एक बार फिर से सक्रिय हो गये हैं. ठग इस बार अपना निशाना बड़े-बड़े राजनेताओं को लगाने की जुगत में जुट हुए हैं. इसी कड़ी में सायबर ठगों ने बिहार के सीतामढ़ी से जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू के साथ ठगी की कोशिश (Cyber Fraud Attempt From Sitamarhi MP) की. लेकिन सांसद समय रहते सचेत हो गये और वह ठगी के शिकार होने से बच गये.

सीतामढ़ी से जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू के वॉट्सअप पर गुरुवार को एक नये नंबर से मैसेज आता है. जिस नंबर से मैसेज आता है, उसके प्रोफाइल फोटो में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की तस्वीर लगी होती है.

सांसद सुनील कुमार पिंटू को लगा की लोक सभा स्पीकर का नंबर है. उन्होंने तुरंत रिप्लाई करते हुए नमस्कार किया. उसके बाद उधर से मैसेज आया. कहां हैं? और कैसे हैं?. जिस पर सांसद ने जवाब दिया कि वे ठीक हैं और पटना में हैं.

सांसद से बातचीत करने के बाद सायबर ठगों ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की. वो भी पांच-पांच हजार के 20 वाउचर भेजने को कहा गया. जिसके बाद सांसद को लग गया कि ये कोई सायबर ठग है. उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी लोकसभा स्पीकर कार्यालय को दी और सायरब क्राइम का मामला दर्ज कराया.

बता दें कि हाल ही में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के नाम पर एक ठग ने कई लोगों को मैसेज भेजा था और ठगी को कोशिश की गई थी. जिसके बाद उप राष्ट्रपति कार्यालय ने गृह मंत्रालय को सूचना देकर आगाह किया था.