Site icon SITAMARHI LIVE

अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी सूची

अगर आप नौकरीपेशा है, तो जाहिर है कि आपकी सैलरी बैंक खाते में ही आती होगी? हमें किसी को ऑनलाइन पेमेंट करनी होती है तो हम अपने बैंक खाते में जमा पैसों से ही ऐसा कर पाते हैं आदि। बैंकिंग से जुड़े अब ज्यादातर काम ऑनलाइन, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या एटीएम के जरिए हो जाते हैं.

लेकिन फिर भी कई काम ऐसे बचे हैं जिनके लिए हमें बैंक जाना ही पड़ता है। ऐसे में अगर आप किसी काम के लिए बैंक जा रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि अगले महीने अप्रैल में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे। तो चलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी छुट्टियों की सूची चेक करते हैं।

•1 अप्रैल को वित्त वर्ष खत्म होने की वजह से बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग होते हैं, जिसके कारण 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे
•5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jumat-ul-Vida की वजह से श्रीनगर, जम्मू और तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी रहेगी इसके अलावा 7 अप्रैल को रविवार है, इसलिए पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी

•9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि की वजह से बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में, साथ ही •10 अप्रैल को ईद की वजह से कोच्चि और केरल के बैंक बंद रहेंगे
•11 अप्रैल को ईद है, इसलिए पूरे भारत में बैंकों की छुट्टी रहेगी

•13 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है और 14 अप्रैल को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा
•15 अप्रैल को हिमाचल दिवस होने की वजह से गुवाहाटी और शिमला जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी
•वहीं, 17 अप्रैल को श्री राम नवमी है, जिसके कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर के बैंक बंद रहेंगे और यहां काम नहीं होगा

•20 अप्रैल को गरिया पूजा के कारण अगरतला में तो 21 अप्रैल को रविवार की छुट्टी होने के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
•27 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है, तो 28 अप्रैल को रविवार है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

INPUT : AMAR UJALA

Exit mobile version