Site icon SITAMARHI LIVE

Bharat Jodo Yatra: इंदौर में राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी इन दिनों “भारत जोड़ो यात्रा” में व्यस्त हैं. इस बीच जो खबर आ रही है वो चिंता बढ़ाने वाली है. दरअसल, राहुल गांधी की अगुवाई में जारी “भारत जोड़ो यात्रा” के इंदौर के खालसा स्टेडियम में 28 नवंबर को संभावित रात्रि विश्राम तय किया गया है. खबरों की मानें तो रात्रि विश्राम के दौरान बम विस्फोट की धमकी दी गयी है जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है.

पत्र लिखकर धमकी
बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र लिखकर धमकी दी गयी है. धमकी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि जूनी इंदौर क्षेत्र में मिठाई-नमकीन की एक दुकान के पते पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र भेजा गया है और धमकी दी गयी है कि यदि गांधी नीत भारत जोड़ो यात्रा खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करती है तो शहर में बम विस्फोट हो सकते हैं. पत्र में गांधी को बम से उड़ाने की बात सीधे तौर पर नहीं की गयी है.

पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने आगे बताया कि इस पत्र के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 507 (अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. धमकी भरे पत्र की जांच शुरू कर दी गयी है. हालांकि, हमें संदेह है कि यह हरकत किसी शरारती तत्व ने की है.

कांग्रेस धमकी को लेकर गंभीर
बम विस्फोट की धमकी भरे पत्र के बाद प्रदेश कांग्रेस सचिव नीलाभ शुक्ला ने मांग की कि इसकी गंभीरता से जांच की जाए और गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” के इंदौर में प्रवेश के बाद सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने का काम किया जाए. यहां चर्चा कर दें कि खालसा स्टेडियम से जुड़े विवाद की शुरुआत तब हुई, जब आठ नवंबर को इस स्थान पर गुरु नानक जयंती के धार्मिक कार्यक्रम में कमलनाथ के स्वागत-सम्मान के बाद मशहूर कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों की हिंसा की ओर स्पष्ट इशारा किया था और आयोजकों पर तीखे शब्दों में मंच से नाराजगी जतायी थी.

INPUT : PRABHAT KHABAR

Exit mobile version