Site icon SITAMARHI LIVE

बाजार में बड़ी गिरावट! सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद, इन शेयरों के निवेशक कंगाल

वैश्विक बाजार में छाई बिकवाली के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज फिर सेंसेक्स 55,000 के नीचे गिर कर 54,506 पर पहुंच गया है जबकि निफ्टी भी 16,310 पर बंद हुआ है. आज रिलायंस, टाटा पावर जैसे शेयरों ने बड़ा नुकसान किया जबकि फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में रहे.

गिरावट के साथ खुला था बाजार
आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला. आज 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 54,188.21 के स्‍तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी 16,227.70 पर खुला. यानी बाजार खुलते ही निवेशकों को झटका लगना शुरू हो गया था. इससे पहले शुक्रवार को भी सेंसेक्‍स ने करीब 900 अंक की टूट के साथ कारोबार शुरू क‍िया था.

आज ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्‍स के 30 में से 27 शेयर लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. 782 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही जबकि 890 शेयर में बिकवाली का दौर है. 166 शेयर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Tech Mahindra, Axis Bank, Hindalco, Reliance, Tata Motors रहे. टॉप गेनर्स की लिस्ट में UPL, Powergrid, Bajaj Auto, Cipla रहे. हालांकि, बैंक और आईटी शेयरों में मुनाफा देखने को मिला है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 866.65 अंक टूटकर 55,000 के नीचे और एनएसई निफ्टी 271.40 अंक ग‍िरकर 16,411.25 प्‍वाइंट पर बंद हुआ.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.

Exit mobile version