Site icon SITAMARHI LIVE

LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, कॉमर्शियल भी 350 रुपये हुआ महंगा

gais

मार्च के पहले दिन ही देश के निवासियों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अब उनके घर के बजट में इजाफा होना तय हो गया है। अब मार्च महीने की शुरआत होने के साथ ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ गए। अब राजधानी पटना में घरेलू LPG सिलेंडर में 50 रुपए का इजाफा हो गया है। होली से पहले इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।



दरअसल, मिडिया एजेंसी के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ गए हैं। वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा किया गया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2119.50 रुपये का मिलेगा। जबकि घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया। बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं।

मालूम हो कि, 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर थे। 28 फरवरी को दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में 1870 रुपये थी, अब 2221.5 रुपये हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत 1721 से बढ़कर अब 2071.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1917 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा।



आपको बताते चलें कि, इस नए कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही अब राजधानी पटना में अब घरेलू गैस की कीमत पटना 1201 रुपए की हो गई है। लेह 1299,आईजोल 1260,श्रीनगर 1219, कन्या कुमारी 1187,अंडमान 1179,रांची 1160.5,शिमला 1147.5,डिब्रूगढ़ 1145, लखनऊ 1140.5,उदयपुर 1132.5,इंदौर 1131.

कोलकाता 1129,देहरादून 1122,चेन्नई 1118.5,आगरा 1115.5,चंडीगढ़ 1112.5,विशाखापट्टनम 1111,अहमदाबाद 1110,भोपाल 1118.5, जयपुर 1116.5,बेंगलुरू 1115.5,मुंबई 1112.5,दिल्ली 1103 हो गई है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुए। इसमें 12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और केवल 6 बार महंगा।

INPUT : FIRST BIHAR

Exit mobile version