बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 3:00 बजे जारी कर दिया गया है। पटना स्थित शिक्षा विभाग के सभागार में शिक्षा मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी किए।

इस वर्ष बिहार बोर्ड ने महज 34 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर देश भर में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम भी बिहार बोर्ड ने जारी कर रिकॉर्ड बनाया था।

 मौके पर बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद थे। पहली बार मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में जारी हो रहा है। अभी तक अप्रैल या उसके बाद ही रिजल्ट निकलता था।

2021 में पांच अप्रैल, 2020 में पांच मई को रिजल्ट जारी हुआ था। कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी। मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी। परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

यहाँ नीचे 4 लिंक दिए गए है। इसमें से किसी पर भी क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।
LINK – 1
LINK – 2
LINK – 3
LINK – 5

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.