बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव का ऐलान बुधवार को हो गया। चुनाव आयोग ने बताया कि 4 अप्रैल को मतदान होगा और 7 अप्रैल को रिजल्ट आएगा। विधान परिषद चुनाव के लिए 9 मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर पाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी। 21 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 4 अप्रैल को मतदान सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा।
विधान परिषद की जो सीट खाली हुई है, उनके नाम इस प्रकार है..
पटना से रीतलाल यादव
नालंदा से रीना देवी
गया से मनोरमा देवी
औरंगाबाद से रंजन कुमार सिंह
नवादा से सलमान रिजवी
भोजपुर से राधाचरण साह
रोहतास कैमूर से संतोष कुमार सिंह
सारण से सच्चिदानंद राय
सीवान से टुन्ना जी पांडेय
गोपालगंज से आदित्य नारायण पांडेय
पश्चिमी चंपारण से राजेश राम
पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार
मुजफ्फरपुर से दिनेश प्रसाद सिंह
वैशाली से सुबोध कुमार
सीतामढ़ी शिवहर से दिलीप राय
दरभंगा से सुनील कुमार सिंह
समस्तीपुर से हरिनारायण चौधरी
मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा से संजय प्रसाद
बेगूसराय, खगड़िया से रजनीश कुमार
सासाराम, मधेपुरा सुपौल से नूतन सिंह
भागलपुर बांका से मनोज यादव
मधुबनी से सुमन कुमार
पूर्णिया, अररिया, किशनगंज से दिलीप कुमार जायसवाल
कटिहार से अशोक कुमार अग्रवाल