महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है। सुधा डेयरी ने दूध की कीमत बढ़ा दी है। सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर तीन से चार रुपये तक की वृद्धि कर दी गई है। पैकेट बंद दूध में वृद्धि 11 नवम्बर से लागू होगी। बिहार में सुधा के स्टैंडर्ड मिल्क में 3 रुपए प्रति लीटर, फूल क्रीम 4 रुपए लीटर, डबल टोंड मिल्क 3 रुपए, गाय दूध में 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।

माना जाता है की बिहार में दूध उत्पाद के क्षेत्र में क्षेत्र में मशहूर ब्रांड हैं। जिसका राज्य के दूध बाज़ार में 60 फीसदी कब्ज़ा है। हर रोज करीब 3 लाख लीटर दूध बाज़ार में बेचे जाते हैं।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
