आपने अब तक अक्सर कॉमिक्स और फिल्मों में स्पाइडर मैन (Spider Man) को दीवारों पर चढ़ते देखा होगा लेकिन एक लड़की ऐसी भी है जो बिलकुल रियल में स्पाइडर मैन की तरह ही झट से दीवारों पर चढ़ जाती है. दरअसल बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसी ही लड़की रहती है जिसे लोग स्पाइडर गर्ल कहकर बुलाते हैं, क्यों कि वह भी बड़ी तेजी से दीवारों पर चढ़ती और उतरती हैं. हम बात कर रहे हैं पटना के दानापुर के बीबीगंज की रहने वाली अक्षिता गुप्ता की जो कम उम्र से ही दीवारों पर छिपकली या यूं कहें स्पाइडर मैन की तरह चढ़ जाती है. यही वजह है कि दानापुर के लोग इसे स्पाइडर गर्ल के नाम से भी पुकारने लगे हैं.

बता दें, अक्षिता को चिकने पिलर और दीवार पर चढ़ते देख हर कोई हैरान हो जाता है. वह पिलर पर चढ़कर ऊपरी भाग में आसानी से चारों तरफ घूम जाती है. यह देखकर लोगों को बड़ा आश्चर्य भी होता है लेकिन अक्षिता इसे बड़े आराम से कर लेती है. इस बारे में अक्षिता बताती हैं कि उन्होंने करीब 3 साल उम्र से ही दीवारों पर चढ़ने की कोशिश शुरू कर दी थी. लगातार अभ्यास के बाद अब बड़ी आसानी से दीवार पर चढ़ जाती है. मुझे इसमें बड़ा मजा आता है. अब लोग मुझे स्पाइडर गर्ल तक कहकर बुलाते हैं.
चुनाव 2022

अक्षिता की बहन ने भी शुरू की प्रैक्टिस
अक्षिता की कला को देखकर उनकी 9 वर्षीय छोटी बहन कृतिका गुप्ता भी दीवार और पिलर पर चढ़ने की प्रैक्टिस करने लगी हैं. वह भी पिलर पर चढ़ती और उतरती हैं. हालांकि छोटी बहन बड़ी बहन की तरह तेजी से तो दीवार पर नहीं चल पाती है. लेकिन, उसमें एक और खूबी जरूर है. वह वर्ष साल की उम्र में ही शिव तांडव बहुत अच्छे से सुनाती है. दोनों बहनों की अलग-अलग कल देखकर इलाके के दोनों की बहुत तारीफ करते हैं. अक्षिता और कृतिका के माता-पिता भी दोनों बच्चों का खूब सपोर्ट करते हैं. अक्षिता गुप्ता और कृतिका गुप्ता दोनों अपनी खूबियों के लिए दानापुर में खूब प्रचलित हैं. ऐसे में अक्षिता गुप्ता एवरेस्ट जैसी चढ़ाई करने इच्छा जताती है

3 साल की उम्र में पैरेंट्स को बताई अपनी इच्छा
अक्षिता के माता-पिता बताते हैं कि जन्म के बाद से ही उन्हें बेटी की आदतों से उसके दीवार पर चढ़ने के शौक का पता चल गया था. पिता अजित गुप्ता का कहना है कि जब अक्षिता 3 साल की हुई तो उसने भी अपने इस शौक के बारे में पिता को बताया. वहीं अक्षिता की मां संगीता गुप्ता ने बताया कि पहले तो हमलोग अक्षिता के दीवार पर चढ़ने से डरते थे. लेकिन, लगातार प्रैक्टिस की वजह से वह अब बड़े अच्छे से दीवारों पर चढ़ जाती है. इसलिए अब हमलोग इसकी खूबियों को बताते से नहीं हिचकते हैं.
बहरहाल अक्षिता गुप्ता और कृतिका गुप्ता दोनों अपनी खूबियों के लिए दानापुर में खूब प्रचलित है. ऐसे में अक्षिता गुप्ता एवरेस्ट जैसी चढ़ाई करने इच्छा जताती है देखने वाली बात होगी कि आगे
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
