Site icon SITAMARHI LIVE

आज जारी होगा BSEB बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट, इन वेबसाइट्स से कर सकेंगे चेक

बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 23 मार्च शनिवार को दोपहर 1.30 बजे जारी होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार दिवस पर बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2024, BSEB 12th Result 2024) की डेट और समय की घोषणा कर दी है।

आज दोपहर 1.30 बजे परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in.result-php.co/inter पर अपलोड कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों का ऐलान करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी करने के अलावा आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम के टॉपरों के नाम, उनके मार्क्स, पास प्रतिशत, परिणाम बढ़ा या घटा, अव्वल जिला जैसी डिटेल्स भी दी जाती हैं।

इसके अलावा यह भी बताया जाता है कि बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जो विद्यार्थी एक या दो विषय में फेल हुए हैं, वे कब कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकेंगे। पिछले साल यानी 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय को मिलाकर 83.7 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। यह 2022 से 3.55 फीसदी ज्यादा था। वर्ष 2022 में 80.15 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। टॉपरों की सूची में कुल 30 विद्यार्थी शामिल हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर जाकर भी चेक कर सकेंगे।

स्टूडेंट्स को सिर्फ अपना रोल नंबर और रोल डालना होगा। एडमिट कार्ड में ये दोनों चीजें आपको मिल जाएंगी। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा के बाद वे अपनी ई-मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट की हॉर्डकॉपी उन्हें कुछ दिनों बाद अपने स्कूल से ही मिलेगी।

INPUT : HINDUSTAN

Exit mobile version