Site icon SITAMARHI LIVE

ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर लगेगा कैमरा, वाहन चालकों से अवैध वसूली और बदतमीजी पर लगेगी रोक

बिहार: ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर लगेगा कैमरा, वाहन चालकों से अवैध वसूली और बदतमीजी पर लगेगी रोक बिहार के नालंदा समेत कई जिलों की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ है.

ट्रैफिक पुलिस अब बाडी वार्न कैमरा से लैस हो गई है. दरअसल, पुलिस की वर्दी में ही कैमरा लगा है, जिसको पहनकर ट्रैफिक पुलिस चालान काटेगी. ट्रैफिक आइजी एमआर नायक के मुताबिक, इस नई व्यवस्था से वाहन चेकिंग और चालान काटे जाने की पारदर्शिता आएगी. उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस की गतिविधियों और वाहन चालक से बातचीत को उनके शरीर पर लगा कैमरा ही रिकार्ड करेगा. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड गन का भी इस्तेमाल शुरू कर दिया है.

दरअसल, स्पीड गन का इस्तेमाल गाडिय़ों की स्पीड मापने के लिए किया जाता है. इससे पहले आइजी ट्रैफिक ने 12 जिलों के ट्रैफिक डीएसपी के साथ बैठक की. इस बैठक में आइजी ट्रैफिक ने इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था. दरअसल, यातायात पुलिस को हाईटेक बनाने की के लिए बाडीवार्न कैमरे से लैस किया जा रहा है. हालांकि अभी फिलहाल सीमित तादाद में दिया गया है, लेकिन बाद में इसकी संख्या बढ़ा दी जाएगी.

साथ ही कैमरे को कंट्रोल रूम से लिंक कर दिया जाएगा. वहीं लाइव वीडियो को कंट्रोल में बैठे भी देख सकेंगे. जबकि इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस किससे क्या बात कर रही है, इसपर भी नजर रखी जा सकेगी. साथ ही ट्रैफिक पुलिस स्पीड गन के जरिए दूर से आ रही गाड़ी की स्पीड पता कर लेगी. यदि गाड़ी ओवर स्पीड है, तो उसके चालक को जुर्माना भरना पड़ेगा. बताते चलें कि बिहार के नालंदा समेत कई जिलों की ट्रैफिक पुलिस अब बाडी वार्न कैमरा से लैस हो गई है.

Exit mobile version