सीतामढ़ी शहर में बीते रविवार को एक छात्र की मौत के बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 6 नामजद समेत करीब डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. सभी पर सड़क जाम कर आवागमन बाधित करने, ट्रक का शीशा तोड़ने, आगजनी करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है.

पुलिस ने मोहनपुर निवासी निखिल पाठक पिता मनोज कुमार, मनोज कुमार पिता महेंद्र साह एवं सुंदरनगर निवासी अमित कुमार पिता राय जन्म राय, भोला कुमार पिता जय किशन साह, मुकेश कुमार पिता स्व. अनूप साह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आपको बताते चलें कि साल के पहले दिन मेहसौल ओपी क्षेत्र के बसवरिया चौक के नजदीक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया था जिससे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर घण्टों तक आवागमन बाधित कर दिया था।

बता दें कि घटना से आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए तीन थानों की पुलिस जुटी हुई थी। आरोप है कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी भी की और मना करने के बावजूद ट्रक का कांच तोड़ दिया।

Team.