सीतामढ़ी में 3.42 लाख बच्चे APAAR कार्ड से वंचित, सरकारी के साथ निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग लेगा एक्शन
सीतामढ़ी। आपार कार्ड यानी ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (Automated Permanent Academic Account Registry) से बच्चों को लैस करना है। सीतामढ़ी जिले में ये कार्यवाही धीमे चल रही है। लाखों बच्चे इससे वंचित हैं। अब शिक्षा विभाग एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है। सरकारी और निजी स्कूलों पर प्रशासन का डंडा चलने वाला है।…