Site icon SITAMARHI LIVE

सावधानी हटी-दुर्घटना घटी : शिवहर में खाना बनाते समय दुपट्टे में लगी आग, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही महिला

SHEOHAR: कहते हैं कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी..थोड़ी सी लापरवाही बड़ी आफत बनकर सामने आ जाती है। शिवहर में एक महिला इस लापरवाही की वजह से आज अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही है। महिला के शरीर का 90% भाग आग से जल गया वह बुरी तरह से झुलस चुकी है।

उसकी इस हालत को देखकर परिवार वाले भी हैरान हैं। बताया जाता है कि महिला घर के किचन में खाना बना रही थी तभी रसोई गैस के संपर्क में आने से उसके दुपट्टे में आग लग गयी। दुपट्टे से धुआं निकलने और देखते ही देखते आग फैलने की वजह से वह बेहोश होकर गिर पड़ी जिसके बाद पूरे शरीर में आग लग गयी।

आग लगने से पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया। शरीर का 90 फीसदी भाग जल गया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में परिजन उसे शिवहर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज शुरू हुआ। महिला की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। वह जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही है। घायल महिला की पहचान मोतिहारी के फेनहारा थाना क्षेत्र निवासी तबरेज आलम की पत्नी 25 वर्षीय अनीशा खातून के रूप में हुई है।

INPUT : FIRST BIHAR

Exit mobile version