Site icon SITAMARHI LIVE

बिहार में 280 ग्रामीण सड़क और 84 पुलों का रास्ता साफ, केंद्र ने दी हरी झंडी

भारत सरकार ने ग्राम सड़क योजना के तहत बिहार की 280 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है. जिसकी लम्बाई 2172 किलोमीटर है. इसके अलावा सरकार ने 84 पुलों के निर्माण की भी मंजूरी दी है. जिसकी लम्बाई 3570 किलोमीटर है. ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 6600 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था. इसमें से 1300 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.

मंत्री जयंत राज ने कहा बताया कि केंद्र सरकार ने वर्तमान में 2172 किलोमीटर सडकों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 1000 किलोमीटर की सड़क को नै तकनीक से बनाई जाएगी. साथ ही 84 पुलों के निर्माण की भी मंजूरी दी गई है. सड़क व पुलों के निर्माण में करीब 1603 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे.

ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने बताया कि भविष्य में 1500 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिलने की आसार है. 280 सड़कों व 84 पुलों के निर्माण पर जो राशि खर्च होगी उसमें 953 करोड़ केंद्र तो 650 करोड़ राज्य सरकार देगी। निर्माण को जल्द टेंडर निकाला जाएगा।

Exit mobile version