सीतामढ़ी में मकर संक्रांति के अवसर पर राजनीतिक गलियारों में एक के बाद एक दही-चूड़ा के भोज का कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता शम्स शाहनवाज द्वारा उनके आवास यासीन मंजिल में लिट्टी-चोखा के भोज ने पॉलिटिकल भोज का ज़ायका बदल दिया है।

शम्स शाहनवाज के आयोजन में जदयू के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा, नागेंद्र सिंह, प्रो. आनंद किशोर, पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, सीपीआई जिला सचिव जय प्रकाश राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम झा, प्रमोद कुमार नील, अफाक खान, रकटू प्रसाद, भाकपा माले सचिव नेयाज अहमद सिद्दीकी, जदयू प्रवक्ता प्रो. अमर सिंह, संजय बिररख, रितेश रमण सिंह, डॉ. राजीव कुमार काजू, शिवहर कांग्रेस अध्यक्ष मो. असद, सेवानिवृत डीएसपी ज्योति प्रकाश, मनोज सिंह, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार गुप्ता, प्रो.राम प्रवेश सिंह कुशवाहा, अंजारुल हक तौहीद, जाप जिलाध्यक्ष सैयद एहतेशामुल हक, डॉ.अब्दुल बासित, मो. जुनैद आलम, अधिवक्ता बीरेंद्र राम, सेराज अहमद, सिफत हबीबी, पूर्व जिला पार्षद अलाउद्दीन बिस्मिल, मो. मुर्तुजा, अफजल राणा, अख्तर रजा खान, रंजीत कुमार, मो. ग्यासुद्दीन, मो. नोमान समेत अन्य लोग शामिल हुए।

आपको बता दें कि सोमवार को डुमरा में कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया गया था। दूसरी ओर पूर्व सांसद सीताराम यादव द्वारा शहर के लक्ष्मी स्कूल के पीछे श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में भी चूड़ा-दही के भोज का प्रबंध था। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने अपने यहां मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही का भोज दिया है।

Team.