राज्य में सड़क निर्माण की गति को और तेज करते हुए इस वर्ष 18 नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इन सभी की डीपीआर बन रही है। इनमें अधिकतर परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। आगे की सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इस साल के अंत तक निर्माण शुरू होने की संभावना है। अगले दो -तीन सालों में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस पर आवागमन भी शुरू हो जाएगा।

वर्तमान में राज्य के अंदर नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 5300 किलोमीटर है। इन 18 नेशनल हाईवे परियोजनाओं के पूरा होने के बाद राज्य में कुल नेशनल हाईवे की लंबाई 7000 किलोमीटर से भी अधिक हो जाएगी। साथी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

मोकामा-मुंगेर फोरलेन ग्रीनफील्ड :- 97.80 किमी

देवरिया से अदलबाड़ी सड़क :- 33.20 किमी

मानिकपुर-साहेबगंज फोरलेन :- 42.80 किमी

साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन :- 80.64 किमी

सीवान-मशरख फोरलेन :- 51.85 किमी

कन्हौली-शेरपुर ग्रीनफील्ड सड़क :- 11 किमी

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड :- 23.50 किमी

चोरमा- बैरगनिया सड़क :- 35 किमी

पटना-आरा-सासाराम फोरलेन :- 118 किमी

रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन :- 107 किमी

उमागांव-सहरसा सड़क :- 64.2 किमी

मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन :- 108 किमी

बहादुरगंज से किशनगंज फोरलेन :- 22 किमी

बक्सर-वाराणसी फोरलेन :- 108 किमी

मटियानी-शाम्हो सड़क :- 22 किमी

मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा फोरलेन :- 83 किमी

बकरपुर-डुमरिया सड़क :- 92 किमी

भरौली-हैदरिया सड़क :- 17 किमी

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें